सेलेबूटैन्टीज़ (celebutantes), लीफ़ पीपर्स (leaf peepers), हूडीज़ (hoodies) और वैग्स (wags) में क्या समान है. यह सारे शब्द कॉलिन्स की अंग्रेज़ी डिक्शनरी के जून में प्रकाशित नए एडीशन में शामिल हैं.
कॉलिन्स का यह नया एडीशन इसका नवां संस्करण हैं. इस में सैंकड़ों नए शब्दों को जगह दी गई है. आप को अंग्रेज़ी के नए शब्दों और महावरों से रुबरु कराने के लिए हम लाए हैं कुछ ऐसे ही शब्द जो कुछ दिनों से प्रयोग में तो थे लेकिन शब्द-कोश में इनको शामिल नहीं किया गया था.
सच तो यह है कि हर वर्ष हज़ारों नए शब्द जन्म लेते हैं लेकिन उनमें से चंद ही को डिक्शनरी में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हो पाता है.
आप सोचते होंगे कि आख़िर नए शब्दों को डिक्शनरी में किन बुनियादों पर शामिल किया जाता होगा. इसका उत्तर ज़रा मुश्किल है लेकिन यह तय है कि ढ़ाई अरब शब्दों के डाटा-बेस को बहुत बारीकी से छान-बीन करने के बाद ही नए शब्द शामिल किए जाते है.
यह सारे शब्द अख़बारों, पत्रिकाओं, किताबों, वेबसाईट्स, रेडियो और टीवी के ट्रांसक्रिप्ट्स से इकठ्ठे किए जाते हैं.
इन में सबसे ज़्यादा ध्यान इस बात पर दिया जाता है कि इसे कितना और किस रूप में प्रयोग किया जा रहा है.
कुछ नए शब्द
आज के हमारे शब्द हैं ब्रेनफ़ूड (Brainfood), सेलेबूटैन्टीज़ (Celebutantes), एक्सरगेमिंग (Exergaming) जिटमो (Gitmo), हूडीज़ (Hoodies), लीफ़ पीपर्स (Leaf peepers), मैन-बैग (Man-bag), मैन फ़्लू (Man flu), मफ़िन टॉप (Muffin top), और वैग्स (Wags)
नए फ़ैशन के आने के बाद छोटी चोट या कमर से नीचे सरकती जींस या लो वेस्ट जींस के उपर नज़र आने वाले उभार को बयान करने के लिए हो सकता था कि आप को कोई शब्द नहीं मिलता लेकिन मफ़िन टॉप के आने के बाद से यह मुश्किल भी हल हो गई. यानी मफ़ीन टॉप उस मोटाई या चरबी को कहा जाता है जो स्कर्ट या कमरबंद के ऊपर नज़र आए.
सेलेबूटैन्टीज़ अमीर घराने की ऐसी नवयुवतियों और सुंद्रियों के लिए प्रयोग किया जाता है जो बिना किसी ख़ासियत के प्रसिद्ध हों.
इस संदर्भ में जेमाइमा गोल्डस्मिथ को ले सकते हैं जिनकी शादी पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी इमरान ख़ान से हुई थी. शायद सेलेबूटैन्टीज़ के कारण ही साइज़ ज़ीरो (size zero), शब्द का प्रचलन हो गया हो जिसका प्रयोग बहुत दुबली पतली युवतियों के लिए होता है. आपने हाल ही में पढ़ा होगा कि कई अंतरराष्ट्रीय फ़ैशन शो से बहुत पतली मॉडलों को हटा दिया गया था वैसी ही युवतियों के लिए साइज़ ज़ीरो (size zero), का प्रयोग किया जाता है.
फ़ैशन की दुनिया से ही आने वाला शब्द है मैन-बैग (man-bag) जोकि स्त्रियों के हैंडबैग की जगह पुरूषों के लिए होता है.
इंग्लैंड की फ़ूटबॉल टीम के खिलाड़ियों की पत्नी और गर्लफ़्रेंडस के लिए वैग शब्द सामने आया था और इसे काफ़ी लोकप्रियता मिली जिसके कारण इसे इस बार कॉलिन्स की डिक्शनरी में शामिल कर लिया गया. अभी तक तो यह शब्द फ़ूटबाल खिलाड़ियों की पत्नी और गर्लफ़्रेंड के लिए प्रयोग होता है, क्या मालूम आने वाले दिनों में क्रिकेट और अन्य खेलों के खिलाड़ियों की पत्नी और गर्लफ़्रेंड के लिए भी यह इस्तेमाल होने लगे.
यह शब्द प्रथमाक्षरी नाम यानी ऐक्रोनिम की तरह बना है. किसी और बैठक में हम ऐसे शब्दों पर भी विचार करेंगे.
मुहावरों का जन्म
लीफ़ पीपर्स ऐसे पर्यटकों को कहा जाता है जो ठंडे इलाक़ों में पतझड़ के मौसम को सराहने के लिए जाते हैं. दुनिया भर में पर्यावरण में आने वाले बदलाव को लेकर जो चिंता है उसने कॉरबन फ़ूटप्रिंट, कॉरबन ऑफ़सेट्टिंग और सीज़न क्रीप जैसे मुहावरों को जन्म दिया जिसे पर्यावरण में आने वाले बदलाव के कारण मौसम के चक्र में आने वाले बदलाव के लिए प्रयोग किया जाता है.
हूडीज़ ऐसे नौजवानों को कहा जाता है जो टोपी वाले जैकेट या टी-शर्ट का प्रयोग करते हैं ताकि चेहरा ठीक से नज़र न आए, वे संदिग्ध मालूम पड़ते हैं.
एक्सगेमिंग (exergaming) ऐसे वीडियो गेम के खेलने को कहा जाता है जिस में कठिन शारिरिक व्यायाम शामिल हो, दुनिया भर में मोटापे से जूझ रहे लोगों के लिए तरह तरह के व्यायाम के आने के कारण यह शब्द हमारे प्रयोग में आया.
मैन फ़्लू किसी पुरूष के ऐसे ज़ुकाम को कहा जाता है जिसे सहानुभुति पाने के लिए बढ़ा-चढ़ा कर बयान किया जाए हालांकि वह ज़ुकाम साधारण ही होता है.
ब्रेनफ़ूड ऐसे पदार्थ को कहते हैं जिस के बारे में ख़्याल किया जाता है कि इस से बुद्धि में वृद्धि होती है, इस में सिर्फ़ स्वस्थ खाना ही शामिल नहीं है इसमें संगीत वाद का बजाना, कोई विदेशी भाषा सीखना, पहेली या सूडोकू सुलझाना, शतरंज या दूसरा खेल खेलना भी शामिल है.
बदलते माहौल में नए शब्द
तो आपने देखा कि किस प्रकार नए शब्द बदलते परिप्रेक्ष्य में सामने आते हैं चाहे वह फ़ैशन हो, खेल हो, पर्यावरण हो या फिर आतंकवाद हो . 9/11 और 7/7 या फिर बेसलान वग़ैरह भी इसी सूची में शामिल हैं.
11 सितम्बर को अमरीका पर होने वाले हमले के लिए 9/11 का प्रयोग करते हैं तो सात जूलाई को इंग्लैंड में होने वाले बम बिस्फोट के लिए 7/7 का प्रयोग करते हैं इसी प्रकार रूस के बेसलान में 2004 में स्कूल के बच्चों को बंदी बनाने के लिए बेसलान का प्रयोग किया जाता है.
लंदन में आतंकवादी गतिविधियों की मौजूदगी के कारण एक और शब्द आया है जिसे लंदनिस्तान कहते हैं.
कॉलिन्स का यह नया एडीशन इसका नवां संस्करण हैं. इस में सैंकड़ों नए शब्दों को जगह दी गई है. आप को अंग्रेज़ी के नए शब्दों और महावरों से रुबरु कराने के लिए हम लाए हैं कुछ ऐसे ही शब्द जो कुछ दिनों से प्रयोग में तो थे लेकिन शब्द-कोश में इनको शामिल नहीं किया गया था.
सच तो यह है कि हर वर्ष हज़ारों नए शब्द जन्म लेते हैं लेकिन उनमें से चंद ही को डिक्शनरी में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हो पाता है.
आप सोचते होंगे कि आख़िर नए शब्दों को डिक्शनरी में किन बुनियादों पर शामिल किया जाता होगा. इसका उत्तर ज़रा मुश्किल है लेकिन यह तय है कि ढ़ाई अरब शब्दों के डाटा-बेस को बहुत बारीकी से छान-बीन करने के बाद ही नए शब्द शामिल किए जाते है.
यह सारे शब्द अख़बारों, पत्रिकाओं, किताबों, वेबसाईट्स, रेडियो और टीवी के ट्रांसक्रिप्ट्स से इकठ्ठे किए जाते हैं.
इन में सबसे ज़्यादा ध्यान इस बात पर दिया जाता है कि इसे कितना और किस रूप में प्रयोग किया जा रहा है.
कुछ नए शब्द
आज के हमारे शब्द हैं ब्रेनफ़ूड (Brainfood), सेलेबूटैन्टीज़ (Celebutantes), एक्सरगेमिंग (Exergaming) जिटमो (Gitmo), हूडीज़ (Hoodies), लीफ़ पीपर्स (Leaf peepers), मैन-बैग (Man-bag), मैन फ़्लू (Man flu), मफ़िन टॉप (Muffin top), और वैग्स (Wags)
नए फ़ैशन के आने के बाद छोटी चोट या कमर से नीचे सरकती जींस या लो वेस्ट जींस के उपर नज़र आने वाले उभार को बयान करने के लिए हो सकता था कि आप को कोई शब्द नहीं मिलता लेकिन मफ़िन टॉप के आने के बाद से यह मुश्किल भी हल हो गई. यानी मफ़ीन टॉप उस मोटाई या चरबी को कहा जाता है जो स्कर्ट या कमरबंद के ऊपर नज़र आए.
सेलेबूटैन्टीज़ अमीर घराने की ऐसी नवयुवतियों और सुंद्रियों के लिए प्रयोग किया जाता है जो बिना किसी ख़ासियत के प्रसिद्ध हों.
इस संदर्भ में जेमाइमा गोल्डस्मिथ को ले सकते हैं जिनकी शादी पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी इमरान ख़ान से हुई थी. शायद सेलेबूटैन्टीज़ के कारण ही साइज़ ज़ीरो (size zero), शब्द का प्रचलन हो गया हो जिसका प्रयोग बहुत दुबली पतली युवतियों के लिए होता है. आपने हाल ही में पढ़ा होगा कि कई अंतरराष्ट्रीय फ़ैशन शो से बहुत पतली मॉडलों को हटा दिया गया था वैसी ही युवतियों के लिए साइज़ ज़ीरो (size zero), का प्रयोग किया जाता है.
फ़ैशन की दुनिया से ही आने वाला शब्द है मैन-बैग (man-bag) जोकि स्त्रियों के हैंडबैग की जगह पुरूषों के लिए होता है.
इंग्लैंड की फ़ूटबॉल टीम के खिलाड़ियों की पत्नी और गर्लफ़्रेंडस के लिए वैग शब्द सामने आया था और इसे काफ़ी लोकप्रियता मिली जिसके कारण इसे इस बार कॉलिन्स की डिक्शनरी में शामिल कर लिया गया. अभी तक तो यह शब्द फ़ूटबाल खिलाड़ियों की पत्नी और गर्लफ़्रेंड के लिए प्रयोग होता है, क्या मालूम आने वाले दिनों में क्रिकेट और अन्य खेलों के खिलाड़ियों की पत्नी और गर्लफ़्रेंड के लिए भी यह इस्तेमाल होने लगे.
यह शब्द प्रथमाक्षरी नाम यानी ऐक्रोनिम की तरह बना है. किसी और बैठक में हम ऐसे शब्दों पर भी विचार करेंगे.
मुहावरों का जन्म
लीफ़ पीपर्स ऐसे पर्यटकों को कहा जाता है जो ठंडे इलाक़ों में पतझड़ के मौसम को सराहने के लिए जाते हैं. दुनिया भर में पर्यावरण में आने वाले बदलाव को लेकर जो चिंता है उसने कॉरबन फ़ूटप्रिंट, कॉरबन ऑफ़सेट्टिंग और सीज़न क्रीप जैसे मुहावरों को जन्म दिया जिसे पर्यावरण में आने वाले बदलाव के कारण मौसम के चक्र में आने वाले बदलाव के लिए प्रयोग किया जाता है.
हूडीज़ ऐसे नौजवानों को कहा जाता है जो टोपी वाले जैकेट या टी-शर्ट का प्रयोग करते हैं ताकि चेहरा ठीक से नज़र न आए, वे संदिग्ध मालूम पड़ते हैं.
एक्सगेमिंग (exergaming) ऐसे वीडियो गेम के खेलने को कहा जाता है जिस में कठिन शारिरिक व्यायाम शामिल हो, दुनिया भर में मोटापे से जूझ रहे लोगों के लिए तरह तरह के व्यायाम के आने के कारण यह शब्द हमारे प्रयोग में आया.
मैन फ़्लू किसी पुरूष के ऐसे ज़ुकाम को कहा जाता है जिसे सहानुभुति पाने के लिए बढ़ा-चढ़ा कर बयान किया जाए हालांकि वह ज़ुकाम साधारण ही होता है.
ब्रेनफ़ूड ऐसे पदार्थ को कहते हैं जिस के बारे में ख़्याल किया जाता है कि इस से बुद्धि में वृद्धि होती है, इस में सिर्फ़ स्वस्थ खाना ही शामिल नहीं है इसमें संगीत वाद का बजाना, कोई विदेशी भाषा सीखना, पहेली या सूडोकू सुलझाना, शतरंज या दूसरा खेल खेलना भी शामिल है.
बदलते माहौल में नए शब्द
तो आपने देखा कि किस प्रकार नए शब्द बदलते परिप्रेक्ष्य में सामने आते हैं चाहे वह फ़ैशन हो, खेल हो, पर्यावरण हो या फिर आतंकवाद हो . 9/11 और 7/7 या फिर बेसलान वग़ैरह भी इसी सूची में शामिल हैं.
11 सितम्बर को अमरीका पर होने वाले हमले के लिए 9/11 का प्रयोग करते हैं तो सात जूलाई को इंग्लैंड में होने वाले बम बिस्फोट के लिए 7/7 का प्रयोग करते हैं इसी प्रकार रूस के बेसलान में 2004 में स्कूल के बच्चों को बंदी बनाने के लिए बेसलान का प्रयोग किया जाता है.
लंदन में आतंकवादी गतिविधियों की मौजूदगी के कारण एक और शब्द आया है जिसे लंदनिस्तान कहते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें